Post office savings bank manual Valume 1 hindi

डाकघर बचत खाता (Post office savings bank)

डाकघर बचत खाता न्यूनतम 500 रु से खोला जाता है।  एवं चेक बुक वाले को भी  500 रु से खोला जा सकता है।

डाकघर बचत कहते में चेक बुक की सुविधा बाद में लिया जा सकता  है
डाककघर बचत खाता में एकल खाता को संयुक्त खाते में एवं संयुयक्त खाते को एकल में परिवर्तित किया जा सकता है

यदि डाककघर बचत खाता  में 3 वित्तीय वर्ष में कोई लेनदेन नहीं किया गया तो वह खाता निष्क्रिय हो जायेगा

डाककघर बचत खाता  खोलवाने के लिए नाबालिक भी खाता खुलवा सकते है एवं 10 वर्ष की आयु के बाद वह अपना खाता खुद से सञ्चालन कर सकते है ,जब नाबालिक बालिक होगा मतलब 18 वर्ष  तो खाता को अपने नाम से सञ्चालन करने का आवेदन  कर सकते है

डाककघर बचत खाता को एक डाकघर से दूसरे डाकघर में  हस्तांतरित करवा सकते है

डाककघर बचत खाता  में नॉमिनी जुड़वाने की पूरी   सुविधा है ,चाहे तो खाता खुलवाते समय या बाद में इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

डाकघर आवर्ती जमा खाता( post office Recurring deposit)

डाकघर आवर्ती जमा खाता  में हर महीने एक निश्चित राशि जमा किया जाता है
डाकघर आवर्ती जमा खाता न्यूनतम 10 रु से खोला जा  सकता है और अधिकतम 5 के गुणांक में कितना भी जमा कर सकते है

डाकघर आवर्ती जमा खाता 5 वर्ष के लिए खोला जाता है 5 वर्ष पूरा होने के बाद 5 वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकता है

डाकघर आवर्ती जमा खाता को नगद या चेक के माध्यम से खोला जा सकता है एवं इस खाते को कोई भारतीय ही खोलवा सकता है।
डाकघर आवर्ती जमा खाता में भी नॉमिनी का प्रावधान है।  खता खुलवाते टाइम नाम जुड़वा सकते है और बाद में भी।

डाकघर आवर्ती जमा खाता को एक डाक घर से दूसरे डाकघर में हस्तांतरित किया  जा सकता है।
डाकघर आवर्ती जमा खाता खोलवाने के लिए नाबालिक भी खाता खुलवा सकते है एवं 10 वर्ष की आयु के बाद वह अपना खाता खुद से सञ्चालन कर सकते है ,जब नाबालिक बालिक होगा मतलब 18 वर्ष  तो खाता को अपने नाम से सञ्चालन करने का आवेदन  कर सकते है.
डाकघर आवर्ती जमा खाता अगर 15 तारीख से पहले खुला है तो उसकी किस्त 15 तक जमा कर देना है यदि 15 तारीख के बाद खोला गया है तो उसे 15 तारीख से लेकर महीने के आखिरी तारीख तक जमा कर सकते हैं
डाकघर आवर्ती जमा खाता में निश्चित तारीख के पहले पैसे जमा किया जाता है तो कोई चार्ज नहीं लगता यदि निश्चित तारीख से बात के बाद पैसे जमा करते हैं तो एक परसेंट मंथली डिफॉल्ट फीस लगता है और यदि 6 माह तक कोई राशि नहीं जमा करते हैं तो वह खाता अक्रिय हो जाएगा

यदि 6 महीने का किस्त एक साथ जमा करते हैं तो उस पर रिबेट अमाउंट भी कस्टमर को दिया जाता है।

सिंगल खाते को जॉइंट खाते में जॉइंट खाते को सिंगल खाते में परिवर्तित किया जा सकता है

डाकघर आवर्ती जमा खाता में 1 वर्ष के पश्चात केवल एक बार 50 परसेंट राशि निकाली जा सकती है तथा निर्धारित ब्याज के साथ वापस जमा कराई जा सकती है।