Registered News Paper MCQ very important for your Exam like MTS PA Postman 15

Registered News Paper MCQ

रजिस्टर्ड समाचार पत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो आपकी परीक्षा के लिए बहुत लाभकारी है उन्हें जरूर देखें।

Registered News Paper MCQ very important for your Exam like MTS PA Postman

Q.1. What is the renewal fees of registered news paper?

  1. Free
  2. 100rs
  3. 375rs
  4. 277rs

Q.2. रजिस्टर्ड समाचार पत्र का प्रकाशन अंतराल कितने दिन से अधिक नहीं होना चाहिए?

  1. 31 दिन से अधिक नही होना चाहिए
  2. 15 दिन से अधिक नही होना चाहिए
  3. 7 दिन से अधिक नही होना चाहिए
  4. 3 माह से अधिक नही होना चाहिए

Q.3. किसी भी समाचार के मालिक को समाचार पत्र के रजिस्ट्रेशन के लिए किस अधिकारी को आवेदन करना चाहिए?

  1. संबंधित मंडल अध्यक्ष
  2. पोस्ट मास्टर
  3. सर्किल अध्यक्ष
  4. RMS SSP

Q.4. रजिस्टर्ड समाचार पत्र का पंजीकरण उस वर्ष का अनुगमन करते हुए जिससे यह प्रभावी हुआ था, कैलेंडर वर्ष किस माह तक लागू रहेगा?

  1. 31 दिसंबर तक
  2. 31 अप्रैल
  3. जारी होने से 1 साल तक
  4. कोई नही

Q.5. रजिस्टर समाचार पत्र का पंजीकरण कितनी अवधि के लिए लागू रहता है?

  1. 1 वर्ष
  2. 3 वर्ष
  3. 5 वर्ष
  4. 7 वर्ष

Q.6. रजिस्टर समाचार पत्र के नवीकरण के लिए किस अधिकारी के पास आवेदन करना चाहिए?

  1. मंडल अध्यक्ष
  2. सर्किल अध्यक्ष
  3. पोस्ट मास्टर
  4. सहायक पोस्ट मास्टर

Q. 7. रजिस्टर समाचार पत्र के नवीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन अवधि समाप्ति के कितने समय पूर्व मंडल अध्यक्ष को लिखा जाना चाहिए?

  1. 1माह पूर्व
  2. 2 माह पूर्व
  3. 3 माह पूर्व
  4. 11माह पूर्व

Q.8. डाकघर की अग्रिम अदायगी के बिना रजिस्टर्ड समाचार पत्र को डाक में डालने के लिए रजिस्टर समाचार पत्र की एक समय में कितनी प्रतियां होनी चाहिए?

  1. 500 प्रति
  2. 250 प्रति
  3. 100 प्रति
  4. 5000 प्रति

Q.9. डाकघर की अग्रिम अदायगी के बिना रजिस्टर समाचार पत्र को डाक में डालने के लिए जिन पर 5 पैसे के टिकट लगे होते हैं न्यूनतम कितनी प्रति होनी चाहिए?

  1. 500 प्रति
  2. 250 प्रति
  3. 100 प्रति
  4. 5000 प्रति

Q.10. डाकघर की अग्रिम अदायगी के बिना रजिस्टर्ड समाचार पत्रों को डाक में डालने के लिए लाइसेंस कौन जारी करता है?

  1. मंडल अध्यक्ष
  2. सर्किल अध्यक्ष
  3. पोस्ट मास्टर
  4. सहायक पोस्ट मास्टर

Q.11. डाकघर की अग्रिम अदायगी के बिना रजिस्टर्ड समाचार पत्र को डाक में डालने के लिए जब लाइसेंस जारी किया जाता है तो कितनी राशि जमानत के रूप में जमा की जाती है?

  1. 1 माह के कुल डाकघर की रकम जमा की जाएगी।
  2. 1 साल के कुल डाक भार के बराबर
  3. 500 rs
  4. 5000 rs

Q.12. डाकघर की अग्रिम अदायगी की बिना रजिस्टर समाचार पत्र को डाक में डालने के लिए जब लाइसेंस जारी किया जाता है तो वह राशि किस रूप में जमा की जाती है?

  1. बचत जमा खाता में नगद देकर
  2. राष्ट्रीय बचत पत्र गिरवी रख कर
  3. A and B
  4. none of these

Q.13. यदि समाचार पत्र के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं हुआ है या पत्र रद्द कर दिया गया है तब उसे रजिस्टर्ड समाचार पत्र के डाकघर को रियायती दर पर डाक से भेजने के लिए क्या किया जाएगा?

  1. डाक से भेजने के लिए मंजूर नहीं किया जाएगा
  2. 2 गुना चार्ज लेकर भेजा जाएगा
  3. चार गुना शुल्क लेकर भेजा जाएगा
  4. रियायती दर पर ही भेज दिया जाएगा।

Q.14. डाकघर की अग्रिम अदायगी के बिना रजिस्टर्ड समाचार पत्रों को डाक में डालने के लिए सभी पोस्टिंग पर देय डाकघर की रकम का समायोजन माह में कितनी बार किया जाएगा?

Ans. दो बार, एक तारीख से 15 तारीख का 16 तारीख को और 16 से माह के अंतिम तक राशि का समायोजन अगले माह के प्रथम तारीख को

Q.15. डाकघर की अग्रिम अदायगी के बिना रजिस्टर्ड समाचार पत्र को डाक में डालने के लिए लाइसेंस धारी को चाहिए कि बिल का भुगतान इसके पेश किए जाने की तारीख से कितने दिन के भीतर बिल में दिए डाकघर को कर देना चाहिए?

Ans. 7 दिन के भीतर यदि बिल को आने वाले 15 दिन के भीतर जमा नहीं कराया गया तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा

Registered news paper mcq

Answer 1 -1, 2-1, 3-1, 4-1, 5-1, 6-1, 7-1, 8-1, 9-3, 10-2, 11-1, 12-3, 13-1,

Registered News Paper most MCQ very important for your Exam like MTS PA Postman

Registered News paper MCQ

Watch video click here Play

Registered News Paper mcq
registered news paper MCQ