Postal Manual Volume 5 Hindi Definations
Postal Manual Volume 5 |
Bag Office
बागों की अनावश्यक आवाजाही से बचने के लिए बैग अकॉउंटिंग की नई प्रणाली को PO/RMS कार्यालय को बैग ऑफिस में वर्गीकृत किया गया है :-
बैग ऑफिस को चार भागो में भिभाजित किया गया है।
- यूनिट बैग ऑफिस
- डिस्ट्रिक्ट बैग ऑफिस
- सर्किल बैग ऑफिस
- सेंट्रल बैग ऑफिस
Unit Bag Office (UBO )
ब्रांच पोस्ट ऑफिस और EDSOs के आलावा हर पोस्ट ऑफिस की पहचान यूनिट बैग ऑफिस (UBO) के रूप में की जाती है। प्रत्येक कार्यालय एक दिन बैग बुक रहेगा और रोज बैग बैलेंस रिपोर्ट अपने जिला बैग ऑफिस में जमा करेगा।
District Bag Office (DBO )
RMS में प्रतीक HRO /SRO को District bag office के रूप में पहचाना जाता है। यह कार्यालय सभी प्रकार के बैगों के लिहाज से बैग खाते का रख-रखाव करेगा ,न केवल प्राप्त बैगों के सम्बन्ध में और sorting करने वाले कार्यालयों और TMO द्वारा उन्हें भेजे गए बल्कि उनसे जुड़े UBO के सम्बन्ध में भी। असाधारण मामलो में , हेड पोस्ट ऑफिस DBO के रूप में कार्य कर सकते है।
Circle Bag Office (CBO )
पोस्टल सर्किल के मुख्यालय में स्थित डिपो की पहचान सर्किल बैग ऑफिस के रूप में की जाती है। यह कार्यालय UBO /DBO के निरिक्षण और संतुलन के सत्यापन के लिए जिम्मेदार है। यह कार्यालय बैग की खरीद ,बैग वितरण ,मरम्मत और बैग की नीलामी के लिए जिम्मेदार है।
Center Bag Office (CBO )
डाक निदेशालय का ”D ”सेक्शन सेंट्रल बैग ऑफिस के रूप में काम करता है
Note
जहा भी रिकॉर्ड ऑफिस या रिकॉर्ड अफसर शब्दों का प्रयोग किया जाता है. उनमे क्रमशः हेड और सब रिकॉर्ड ऑफिस और हेड रिकॉर्ड ऑफिस क्लर्क शामिल होते है ,जब तक की इसके विपरीत कुछ भी ना हो।
सॉर्टिंग असिस्टेंट Sorting Assistant
Sorting Assistant शब्द का इस्तेमाल RMS रेलवे मेल सर्विस में सभी अधिकारियो को पर्येवेक्षक अधिकारी मेल गॉर्ड और चतुर्थ श्रेणी के अधिकारी के लिए किया जाता है।
Trip
किसी सेक्शन द्वारा एक सिरे से दूसरे सिरे तक की गई यात्रा ट्रिप कहलाता है l सेट के मुख्यालय से उसके आउटस्टेशन की ओर की यात्रा को out trip कहा जाता है ,जबकि उसके मुख्यालय की ओर की यात्रा को in trip कहा जाता है ,
Pre sorted bundle
यह ग्राहकों के साथ-साथ डाकघरों से भी प्राप्त होते हैं यदि वे स्टेशन के बंडल है तो इन्हीं नहीं खोला जाना चाहिए केवल तभी खोला जा सकता है जब वह sorting bundle हो और sorting करना हो।
PDF file store click here
डाक नियम पुस्तक भाग 5 की PDF डाउनलोड कर सकते हैं, यह पीडीएफ फाइल पासवर्ड से लॉक रहेगी।
पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के बाद हमें ईमेल करेंगे तो आपके पास पासवर्ड शेयर कर देंगे।
रजिस्ट्री पत्र का पोस्ट चार्ज कैसे निकालें
- 1. रजिस्टर्ड पत्र
- 2. बीमित पत्र
- 3. बुक पैकेट
- 4. स्माल पैकेट
- 5. प्रिंटेट बुक पैकेट
- 6. रजिस्टर्ड अंध साहित्य
- 7. रजिस्टर्ड न्यूज़ पेपर
- 8. रजिस्टर्ड पार्सल
- 9. स्पीड पोस्ट वस्तु
- 10. इनलैंड ओवरवेट पार्सल
- 11. एक्सप्रेस पार्सल
धन्यवाद