Postman Application for Postman
कैसे काम करना होगा इस एप्लीकेशन में इस वीडियो में सम्पूर्ण जानकारी देखिए
बहुत ही आसान भाषा में बताया गया है ।
Postman application open
1 Scan & deliver
2 Articles not synced
3 Return not taken
4 Delivery slip
5 Abstract report
6 Articles synced
7 Saved list
8 Developer’s log
1 Scan & Deliver
इस ऑप्शन से आर्टिकल को स्कैन करना है एवं लेटर का प्रकार चुनना है की रजिस्ट्री लेटर है या स्पीड पोस्ट
ऐड्रेसी का नाम लिखना है और
Delivered या not delivered ऑप्शन सिलेक्ट करना है
मोबाइल स्क्रीन पर डिजिटल सिग्नेचर फिंगर से करवाना है।
और आगे सबमिट कर देना है।
2 Returns not taken
इस ऑप्शन में जब कोई लेटर हम स्कैन कर लेते हैं और आगे डिलीवरी या नॉट डिलीवर्ड सिलेक्ट नहीं करके ओके नहीं करते हैं तो यह आर्टिकल हमारे रिटर्न नॉट टेकन में आ जाता है
रिटर्न नॉट टेकन में जो आर्टिकल दिखाई देते हैं
उसे हम फिर से इसी ऑप्शन से डिलीवरी या नॉट डिलीवर्ड दिखा सकते हैं या उस आर्टिकल को ही डिलीट कर सकते हैं
3 Delivery slip
लेटर वितरण करने के पश्चात डिलीवरी स्लिप निकाल सकते हैं इस ऑप्शन से जितने भी लेटर यहां पर डिलीवर्ड हुए रहेंगे तो सभी की रिपोर्ट डिलीवरी स्लिप से निकाली जाएगी
इस ऑप्शन में आपको डेट सिलेक्ट करना है और डेट सिलेक्ट करने के बाद आप उसकी रिपोर्ट पूरी निकाल सकते हैं कि आपने उस डेट पर कितने सारे आर्टिकल को डिलीवर किया है।
4 Abstract Report
इस ऑप्शन में आपको कितने लिटर रिफ्यूज है कितने डिलीवर्ड हुई है और कितने बिट चेंज हुआ डोर लॉक के कारण कोई लेटर छूट जाता है डिलीवर करने से यह सभी की रिपोर्ट इस एब्स्ट्रेक्ट रिपोर्ट में आ जाएगी
यदि यह पोस्ट आपको सही लगे तो शेयर जरूर कीजिए जिससे सभी साथियो तक इसकी जानकारी मिल सके
और अधिकी जानकारी के मेरे यूट्यूब चैनल पर देख सकते है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक