बीमा चार्ज और पोस्टेज चार्ज निकालने का आसान तरीका सिर्फ आपके लिए
बीमा चार्ज और पोस्टेज चार्ज निकालने के लिए अनेक प्रकार के बुक में अनेक विधि मिल जाएगी लेकिन आज यहाँ पर आपको जो बताया जायेगा सायद आप पहली बार सीखेंगे
कुछ महत्वपूर्ण बाते आपको याद रखना होता है जिससे आप कभी भी किसी समय किसी पत्र या बीमा ,किसी भी प्रकार के पोस्टेज चार्ज को आसानी से ज्ञात कर पाएंगे |
आज आप बीमित पत्र के बारे में जानेगे सभी जानकारी और प्रश्न भी
इन बातो को रखे हमेशा याद
बीमित पत्र के लिए
- अधिकतम वजन – 2 किलोग्राम
- रजिस्ट्रीकरण शुल्क – 17 रूपये
- पोस्टेज शुल्क – प्रति 20 ग्राम 5 रूपये
- बीमा चार्ज – शुरुआत में ₹200 तक ₹10 बीमा चार्ज लगेगा उसके बाद अगले 100 रूपय में 6 रुपए लगता जाएगा।
- बीमित राशि वस्तु के लिए 1 लाख और नगदी के लिए 20 हजार
प्रश्न कैसे बनेंगे
ऊपर दिए गए 5 पॉइंट से अनेक प्रकार के क्वेश्चंस बन सकते हैं आइए देखते हैं कितने प्रकार के क्वेश्चन बनते हैं ।
प्रश्न :-1 बीमित पत्र का अधिकतम वजन कितना होता है ?
उत्तर – 2 किलोग्राम
प्रश्न :-2 बीमित पत्र के लिए रजिस्ट्रीकरण शुल्क कितना रुपए लगता है ?
उत्तर – 17 रूपये
प्रश्न :-3 बीमित पत्र मैं वस्तु का बीमा अधिकतम कितने रुपए तक का किया जा सकता है ?
उत्तर – 1 लाख रुपये तक
प्रश्न :-4 बीमित पत्र में नगदी का अधिकतम कितने रुपए तक बीमा किया जा सकता है ?
उत्तर – 20000 रूपये
प्रश्न :-5 200 ग्राम भार वाले बीमित पत्र के लिए कुल देय शुल्क डाक प्रभार कितना लगेगा ?
उत्तर – 67 रूपये
प्रश्न :-6 2000 ग्राम वाले बीमित पत्र में कुल देय शुल्क डाक प्रभार कितना लगेगा ?
उत्तर -517 रूपये
प्रश्न :-7 2000 ग्राम वाले बीमित पत्र में पोस्टेज चार्ज कितना लगेगा ?
उत्तर – 500 रूपये
प्रश्न :-8 500 ग्राम वाले बीमित पत्र में रजिस्ट्रीकरण शुल्क कितना लगेगा ?
उत्तर – 17 रुपये
प्रश्न :- 9 2000 ग्राम भार और ₹1000 के लिए बीमा कृत बीमा पत्र के लिए देय शुल्क डाक प्रभार कितना लगेगा ?
उत्तर – 575 रूपये
प्रश्न :- 10 500 ग्राम भार और ₹ 1000 के लिए बीमा कृत बीमा पत्र के लिए देय शुल्क डाक प्रभार कितना लगेगा ?
उत्तर – 200 रुपये
प्रश्न :-11 490 ग्राम के डाक भार वाले बीमित पत्र में पोस्टेज चार्ज कितना लगेगा ?
उत्तर – 125 रूपये
Solutions all Questions
जब जिस प्रश्न में जो चीज पूछा जाता है वहां उसी को ध्यान देना है।
जब पोस्टेज चार्ज पूछा जाता है तो पोस्टेज चार्ज बताना है ,
रजिस्ट्रीकरण शुल्क जब पूछा जाए तो रजिस्ट्रीकरण ही बताना है।
जब सवाल में कुल डाक प्रभार आता है तो सब कुछ जोड़ कर बताना पड़ता है।
प्रश्न 1 से प्रश्न 4 सिंपल है।
प्रश्न 5 उत्तर
इस प्रश्न में हमें पोस्टेज चार्ज और रजिस्ट्रीकरण शुल्क मिलाकर बताना है,
200 ग्राम का पोस्टेज चार्ज ₹50 होता है और रजिस्ट्रीकरण शुल्क ₹17 होता है दोनों मिलाकर ₹67 हो गया।
Postage charge
(200/20) x 5 = 50
रजिस्ट्रीकरण शुल्क = 17
———————————–
Total = 67
प्रश्न 6
2000 ग्राम का पोस्टेज चार्ज 500 और रजिस्ट्रीकरण शुल्क ₹17 दोनों मिलाकर ₹517 हुए।
Postage charge
(2000/20) x 5 = 500
रजिस्ट्रीकरण शुल्क = 17
————————————
total – = 517
प्रश्न 7
इस प्रश्न में केवल पोस्टेज चार्ज पूछा गया है 2000 ग्राम के लिए पोस्ट चार्ज ₹500 होता है
Postage charge
(2000/20) x 5 = 500
प्रश्न 8
इस प्रश्न में रजिस्ट्रीकरण शुल्क पूछा गया है ,
रजिस्ट्रीकरण शुल्क सभी भार के लिए एक समान ₹17 होता है।
प्रश्न 9
इस प्रश्न में 2000 ग्राम का पोस्टेज चार्ज और रजिस्ट्रीकरण शुल्क निकालना है और ₹1000 के लिए बीमा शुल्क निकालना है
2000 ग्राम का पोस्ट चार्ज और रजिस्ट्रीकरण शुल्क ₹517 होता है
1000 रुपए का बीमा चार्ज 58 रुपए होगा
ex.
1000 = 200+100 x 8
charge 10+ 6 x 8 = 58
Postage charge
(2000/20) x 5 = 500
रजिस्ट्रीकरण शुल्क = 17
1000 Insu. Charge = 58
————————————–
Total – = 575
कुल मिलाकर 517 +58 जोड़ने पर ₹575 होता है
प्रश्न 10
प्रश्न 9 की तरह सॉल्व करें।
Postage charge
(500/20) x 5 = 125
रजिस्ट्रीकरण शुल्क. = 17
1000 Insu. Charge = 58
————————————-
total – 200
प्रश्न 11
इस प्रश्न में सिर्फ पोस्टेज चार्ज पूछा गया है
हर 20 ग्राम पर ₹5 लगता है इसलिए 480 ग्राम तक ₹120 हुआ एवं अगले 10 ग्राम के लिए ₹5 और जुड़ा
टोटल ₹125 हो गया
रजिस्ट्री पत्र का पोस्ट चार्ज कैसे निकालें
- 1. रजिस्टर्ड पत्र
- 2. बीमित पत्र
- 3. बुक पैकेट
- 4. स्माल पैकेट
- 5. प्रिंटेट बुक पैकेट
- 6. रजिस्टर्ड अंध साहित्य
- 7. रजिस्टर्ड न्यूज़ पेपर
- 8. रजिस्टर्ड पार्सल
- 9. स्पीड पोस्ट वस्तु
- 10. इनलैंड ओवरवेट पार्सल
- 11. एक्सप्रेस पार्सल
इन सभी प्रश्नों को अच्छे से पढ़िए और सॉल्व कीजिए ताकि इस प्रकार आगे कोई भी प्रश्न आए तो आपको अच्छी तरह से बन जाए ।
अगर कोई भी प्रॉब्लम आ रही है या किसी और प्रकार के सवाल को आप जानना चाहते हैं तो कमेंट जरूर करना ।