GDS to MTS Math class part-1 I ऐसे सवाल जो सरल हो के भी कठिन है | Math most que. for exam

GDS to MTS Math class part-1 ,ऐसे सवाल जो सरल हो के भी कठिन है | Math most que. for Departmental Exam

GDS TO MTS math class part-1
math most questions
10  Most important question for Departmental exam (MTS to Postman, GDS TO postman /PA/SA/MTS )
Q.1  यदि दो (धनात्मक) संख्याओं के महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक क्रमशः 2 और 84 हों , तो उन संख्याओ का जोड़ कितना होगा ?

(अ) 30  (ब) 26  (स) 14  (द) 34

Q.2 कोई संख्या 280 से विभाजित करने पर 115 शेषफल देती है I यदि वही संख्या 35 से विभाजित की जाए, तो शेषफल क्या थी ?


(अ) 15  (ब) 10 (स) 20 (द) 17

Q.3 एक छात्र से किसी संख्या को 8/17 से गुणा करने को कहा गया I उस छात्र ने उस संख्या को 8/17 से विभाजित कर दिया, अत: उसका उत्तर, सही उत्तर से 225 अधिक आ गया I तदनुसार वह संख्या क्या थी ?

(अ) 64 (ब) 289 (स) 136 (द) 225

Q.4  6√3, √2 , 3√4, 4√5 में सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है ?

(अ) 6√3   (ब) √2   (स) 33√4   (द)  4√5 


Q.5 यदि तीन अंको वाली किसी संख्या में इकाई और दहाई के अंको को आपस में बदल दिया जाए तो जो नई संख्या आएगी, वह मूल संख्या से ६३ अधिक होगी I तदनुसार यदि मूल संख्या में इकाई का अंक x हो, तो x के तीनों संभव मान क्या होंगे ?

(अ) 7,8,9 (ब) 2,7,9 (स) 0,1,2 (द) 1,2,8

Q.6 एक समांतर चतुर्भुज की निकटवर्ती भुजाएँ 36 सेमी. तथा 27 सेमी. हैं I तदनुसार यदि उस चतुर्भुज की छोटी भुजाओं की दूरी 12 सेमी. हों, तो बड़ी भुजाओं की दूरी कितनी होगी ?

(अ) 10 सेमी. (ब) 12 सेमी. (स) 16 सेमी. (द) 9 सेमी.

Q.7 एक ठोस समलंब वृत्ताकार बेलन की ऊचाई 6 मीटर है और उसके दोनों सिरों के क्षेत्रफलों का जोड़, उसके वक्रीय तल का दुगना है I तदनुसार बेलन के आधार की त्रिज्या कितने मीटर होगी ?

(अ) 4 (ब) 2 (स) 8 (द) 10



Answer 1 (B), 2 (B), 3 (C) 4  (C)  5 (A)  6  (D) 7 (A) 8 (*)

Watch Now   click here