Logistics Post , Business Post, Media Post, Direct Post इन सभी की परिभाषा और सामान्य जानकारी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण

Logistics Post , Business Post, Media Post, Direct Post इन सभी की परिभाषा और सामान्य जानकारी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण 

लॉजिस्टिक पोस्ट 

लॉजिस्टिक पोस्ट डाक व्यावसायिक ग्राहकों को एक लगत प्रभावी और कुशल प्रदान करता है। 
संग्रहण से लेकर भण्डारण तक भजने से लेकर वितरण तक सम्पूर्ण मूल्य श्रंखला का प्रबंधन। 
ग्राहक के आवश्यकता के अनुसार पूर्ण ट्रक (FTL ) या कम ट्रक लोड (LTL ) एक पार्सल या मल्टी पार्सल से भेज सकते है। 
सड़क रेल और वायुमार्ग  से 
पिक और पैक की सुविधा 
आर्डर प्रोसेसिंग और आर्डर मैनेजमेंट का समाधान , सकल व्यवसाय द्रष्टिकोण अपनाता है। 
सुविधा का लाभ लेने के लिए निकटतम लॉजिस्टिक केंद्र या CPMG संपर्क किया जा सकता है। 

बिजनिस पोस्ट 


छोटे व्यापारी से लेकर बड़ी कंपनी के लिए मेल की तैयारी से लेकर मेल के वितरण तक एक आदर्श पूर्ण समाधान प्रदान करता है। 
मुद्रण ,क्रमवार लगाना ,डालना , सील करना और पता लिखना। 
विशेष वितरण ग्राहकों की सुविधा के आवश्कताओ के अनुसार अलग से शुल्क लिया जाता है। 
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए CPMG से पूछताछ कर सकते है। 

मिडिया पोस्ट 

विज्ञापन की सुविधा का अवसर प्रदान करना  और डाक , स्टेशनरी ,लेटर बॉक्स , पोस्ट ऑफिस भवन पर विज्ञापन की सुभीधा प्रदान करना। 

डायरेक्ट पोस्ट 

डायरेक्ट पोस्ट की परिभाषा – ध्यान पूर्वक चयनित उपभोगता या व्याव्सायिक या बाजार से प्रातिक्रिया प्राप्त करने के लिय डिज़ा इन किया गया एक ऐसा मुद्रित लेख है।
डायरेक्ट पोस्ट डायरेक्ट मेल का अनड्रेस घटक है।
डायरेक्ट पोस्ट के अंतर्गत अनड्रेस घटक सामग्री जैसे – पत्र ,कार्ड , ब्रोशर , प्रश्नावली , पर्चे नमूने , सीडी / फ्लोपी , कैसेट ,कूपन /पोस्टर , मेलर्स मुद्रित संचार आदि।
डायरेक्ट पोस्ट के अंतर्गत न्यूनतम वस्तुओ की संख्या 1000 होनी चाहिए।
डायरेक्ट पोस्ट के रूप में पोस्ट की  गई वस्तुओ के प्रेषक में कोई पता या नाम नहीं दिया जायेगा
किसी मामले की जांच के लिए  CPMG से संपर्क कर सकते है।

डायरेक्ट पोस्ट का डाक प्रभार निम्न प्रकार से है-
शुरू के प्रत्येक २० ग्राम पर 1.50 /- रुपये  स्थानीय और बाहर की वस्तु पर २/- रुपये फिर अगले 20 ग्राम पर 1/- रुपये स्थानीय और बाहर की वस्तुओ पर 5000 से अधिक डाक वस्तुओ होने पर 5 % छूट दी जाती है।