इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक। बैंकिंग लाभ ,सुविधा, उपयोगिता,IPPB account l Apka Bank Apka Dvar

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक। बैंकिंग लाभ ,सुविधा, उपयोगिता,IPPB account

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आपका बैंक,आपके द्वार |


भारतीय डाक की एक बैंक है यह पूरी तरह से डिजिटल बैंक है | किसी भी दस्तावेज की फोटो कॉपी देने की आवश्यकता नहीं | 

जीरो बैलेंस खाता खुलवाने की सुविधा 
जी हां इस IPPB खाते में आपको जीरो बैलेंस में खाता खुलवाने की सुविधा है
india post payment bank



खाते के प्रकार 

  • रेगुलर सेविंग अकाउंट (REGULAR SAVINGS ACCOUNT )
  • बेसिक सेविंग अकाउंट (BAISC SAVINGS ACCOUNT )
  • करेंट अकाउंट (CURRENT ACCOUNT)
  • डिजिटल सेविंग अकाउंट (DIGITAL SAVINGS ACCOUNT )
  • Saving account for DOP staff
  • Pension saving bank account
  • Scholarship saving bank account
  • Narega saving bank account

खाते की मुख्य विशेषताएं व लाभ

  • आपकी सुविधा अनुसार बैंकिंग
  • शीघ्र व पेपर रहित खाता खोलने की प्रक्रिया
  • ब्याज दर 4%
  • कोई मासिक औसत शेष राशि बनाए रखने की आवश्यकता नहीं | 
  • मुफ्त त्रैमासिक खाता विवरण
  • SMS के द्वारा संछिप्त खाता
  • विवरण मिनी स्टेटमेंट की सुविधा
  • QR Card  माध्यम से सरली कृत बैंकिंग सेवाएं
  • धन अंतरण सेवाएं मनी ट्रांसफर सर्विस (NEFT RTGS IMPS AEPS)

मिलने क्यू आर कार्ड कुछ इस प्रकार से होगा 


 कौन खाता खुलवा सकता है

जिसकी उम्र 10 साल कंप्लीट हो चुकी है वह इस खाते को खुलवा सकता है और अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं

आवश्यक डॉक्यूमेंट

आवश्यक डॉक्यूमेंट में व्यक्ति का आधार कार्ड मोबाइल नंबर मोबाइल साथ में चाहिए क्योंकि मोबाइल में ओटीपी आता है जो कि खाता खोलते समय उसमें दर्ज किया जाता है और व्यक्ति के फिंगर प्रिंट को स्कैन किया जाता है तो जिसका खाता खोलना है उस व्यक्ति को भी आना जरूरी है।


बिल जमा करने में बहुत सुबिधा 

  • उपयोगिता बिल भुगतान |
  • मोबाइल व डीटीएच रिचार्ज |
  • बिजली पानी व गैस के बिल के भुगतान |
  • डोनेशन व बीमा प्रीमियम के भुगतान |
AEPS ( AADHAR ENABLED PAYMENT SYSTEM)
आधार आधारित भुगतान

आपका खाता किसी भी बैंक में हो चाहे वह बैंक स्टेट बैंक हो पंजाब बैंक, ग्रामीण बैंक  हो इलाहाबाद बैंक  हो आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा में जाकर उस बैंक का पैसा निकलवा सकते हैं आधार आधारित भुगतान सिस्टम से आधार आधारित भुगतान सिस्टम में आपका आधार कार्ड और आपके फिंगरप्रिंट को स्कैन किया जाएगा उसके बाद आपके खाते से पैसे को निकाला जाएगा

Third Party services 

  1. बीमा निवेश ऋण |
  2. पेंशन मनरेगा छात्रवृत्ति गैस सब्सिडी एवं अन्य सभी सरकारी डीबीटी योजनाओं का लाभ सीधे आपके इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाते में |
  3. डाकघर बचत योजना पीपीएफ (PPF) सुकन्या समृद्धि (SSA) रिकरिंग डिपॉजिट (RD) का पैसा घर बैठे जमा करना
  4. पोस्ट ऑफिस बचत खाता हुआ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता को जोड़ने की |
  5. ग्राहक अपने पोस्ट ऑफिस बचत खाते बाय इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते को जोड़ सकते हैं जिससे स्वाइप इन व वाइप आउट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं |

क्या कैसे होगा लिंक टच करके देखो 

रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में पैसे जमा कैसे करे      click here

विभिन्न प्रकार की सेवा के बारे में जानकारी लेने के नीचे दिय गई  लिंक में टच करे |

  1. सुकन्या समृद्धि (SSA)  में पैसे जमा कैसे करे  click here 
  2. swipe in and swipe out कैसे करे click here 
  3. Money  tranfer from IPPB Mobile app click here
  4. electric bill pay through IPPB Mobile app click here
  5. IPPB से SBI में पैसे भेजना  click here 
  6. how to check balance of IPPB account click here
  7. रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में पैसे जमा कैसे करे click here
सबसे अच्छी बात 

कतार में खड़े क्यों हैं ? इस बैंक में कोई लम्बी लाइन लगाने की कोई जरुरत नहीं है | क्योकि यह बैंक आपको जिस प्रकार से सुविधा प्रदान रही है | इसमें है आपका बैंक आपके द्वार 



आपका फ़ोन आपका बैंक

आपका फ़ोन भी आपका बैंक है अपने फोन में इस बैंक को रजिस्टर करने करने के बाद अपने हिसाब से इस बैंक को आप चला सकते है l

 क्या कर सकते  है आप  अपने ही फ़ोन से 

अपने फ़ोन बैंकिंग से किसी को नॉमिनी जोड़ सकते है |
ईं -मेल  जोड़ना और चेंज करना |
किसी को पैसे भेजना  अपने ही फ़ोन से चाहे वह खाता IPPB का हो या किसी भी बैंक का |
बिजली का बिल जमा करना बहुत ही आसान हो गया है |
अपने ही मोबाइल से पैसे चेक कर  सकते है।
जितनी भी सुविधा आप चाहते है सभी सुविधा है बस  एटीएम और पासबुक की सुबोधा आपको अभी इस खाते में नहीं  मिल पायेगी पास बुक के जगह आपको  क्यू र कार्ड दिया जायेगा जिसका उपयोग आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में कर सकते है। 

digital saving account change in regular saving account  change 


करने का प्रोसेस  click here 

बैंकिंग सेवाओं एवं डाक विभाग की सेवाओं के लिए आईपीपीबी मोबाइल ऐप डाउनलोड करके स्मार्ट तरीके से भुगतान करें| 

यदि भविष्य में इस बैंक में कोई समस्या होती है या फिर कोई जानकारी चाहिए तो आप दिय गए टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है |
संपर्क करें कांटेक्ट नंबर 155299
खाता खुलवाने का सुनहरा मौका
नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क करे |

Mr. Pushpendra Prajapati